मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सिविल अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड ने रेडियोग्राफर को पीटा, सामान भी तोड़ा

चरखी दादरी, 21 जून (हप्र)जिला अस्पताल में आए दिन कभी मरीज एक-दूसरे पर हमला करते हैं तो कभी चिकित्सकों के बीच ही हंगामा होता है। अब सिविल अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड द्वारा एक्सरे रूम में रेडियोग्राफर को पीटने का मामला...
Advertisement

चरखी दादरी, 21 जून (हप्र)जिला अस्पताल में आए दिन कभी मरीज एक-दूसरे पर हमला करते हैं तो कभी चिकित्सकों के बीच ही हंगामा होता है। अब सिविल अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड द्वारा एक्सरे रूम में रेडियोग्राफर को पीटने का मामला सामने आया है। पिटाई के दौरान हमलावर ने रूम के अंदर का सामान भी तोड़ दिया।

बता दें कि सिविल अस्पताल में रेडियोग्राफर मरीजों का एक्सरे कर रहे थे। तभी सिक्योरिटी गार्ड विशाल रूम में आया और कंसोल रूम में घुसकर रेडियोग्राफर से मारपीट की। सिक्योरिटी गार्ड ने वहां रखे कंप्यूटर व मशीनों को भी तोड़ दिया है।

Advertisement

काफी देर हंगामे के बाद मरीजों व चिकित्सकों ने मामले को शांत करवाया। रेडियोलॉजिस्ट ऑफिसर सौरव कुमार ने बताया कि मारपीट के दौरान एक्सरे रूम में काफी सामान तोड़ा गया है। पूरे मामले में ठोस कार्रवाई की मांग को लेकर सीएमओ को लेटर लिखा है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune news