दूषित पेयजल और ओवरफ्लो सीवर से सेक्टरवासी परेशान, प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग
बृहस्पतिवार को सेक्टरवासी समाधान शिविर में जिला उपायुक्त अभिषेक मीणा से मिले और समस्या का समाधान कराने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह में समस्या का स्थायी समाधान नहीं हुआ तो वे जिला सचिवालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे और उपभोक्ता अदालत का दरवाजा भी खटखटाएंगे।
सेक्टर के अधिवक्ता दिनेश राव को इस दिशा में अधिकृत किया गया है। जिला उपायुक्त ने सेक्टरवासियों को आश्वासन दिया कि समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र कराया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि तब तक जिला प्रशासन हर घर में पेयजल के टैंकर भेजता रहेगा, जैसे भीषण जल संकट के दौरान किया गया था।
समाधान शिविर में सेक्टर की समस्या का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठन के पूर्व उपप्रधान अशोक राठी, खजांची हरिकृष्ण यादव बबलू, नारायण दास, डॉ. रामफूल, प्रिंसिपल हरिकिशन वशिष्ठ, सुधा देवी, उषा यादव, सुमन देवी, गुड्डी यादव और निशी रुस्तगी सहित कई अन्य निवासी उपस्थित थे।