मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

दूषित पेयजल और ओवरफ्लो सीवर से सेक्टरवासी परेशान, प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग

शहर की पुरानी रिहायशी कॉलोनी सेक्टर-1 के निवासी दूषित पेयजल आपूर्ति और ओवरफ्लो सीवर की समस्या से लगातार परेशान हैं। कॉलोनी की लगभग 30 वर्ष पुरानी पेयजल लाइन कई जगह से लीक हो चुकी है, वहीं सेक्टर की पुरानी सीवर...
रेवाड़ी के जिला सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर में जाते सेक्टर निवासी। -हप्र
Advertisement
शहर की पुरानी रिहायशी कॉलोनी सेक्टर-1 के निवासी दूषित पेयजल आपूर्ति और ओवरफ्लो सीवर की समस्या से लगातार परेशान हैं। कॉलोनी की लगभग 30 वर्ष पुरानी पेयजल लाइन कई जगह से लीक हो चुकी है, वहीं सेक्टर की पुरानी सीवर लाइन ओवरफ्लो हो रही है। इस कारण पेयजल में सीवर का पानी मिल रहा है, जिससे कॉलोनी में संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा प्रबल हो गया है।सेक्टरवासियों ने कई बार हुडा और नगर परिषद् से लिखित और मौखिक अनुरोध किया, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया। होली पार्क क्षेत्र पिछले तीन महीनों से सीवर के पानी से भरा हुआ है, जिससे आसपास के निवासियों का जीवन दूभर हो गया है। घरों में पीने के लिए लोग पानी खरीदने को मजबूर हैं और प्रतिदिन टैंकर मंगवाने पड़ रहे हैं।

बृहस्पतिवार को सेक्टरवासी समाधान शिविर में जिला उपायुक्त अभिषेक मीणा से मिले और समस्या का समाधान कराने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह में समस्या का स्थायी समाधान नहीं हुआ तो वे जिला सचिवालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे और उपभोक्ता अदालत का दरवाजा भी खटखटाएंगे।

Advertisement

सेक्टर के अधिवक्ता दिनेश राव को इस दिशा में अधिकृत किया गया है। जिला उपायुक्त ने सेक्टरवासियों को आश्वासन दिया कि समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र कराया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि तब तक जिला प्रशासन हर घर में पेयजल के टैंकर भेजता रहेगा, जैसे भीषण जल संकट के दौरान किया गया था।

समाधान शिविर में सेक्टर की समस्या का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठन के पूर्व उपप्रधान अशोक राठी, खजांची हरिकृष्ण यादव बबलू, नारायण दास, डॉ. रामफूल, प्रिंसिपल हरिकिशन वशिष्ठ, सुधा देवी, उषा यादव, सुमन देवी, गुड्डी यादव और निशी रुस्तगी सहित कई अन्य निवासी उपस्थित थे।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News
Show comments