मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

श्री बाबा मस्तनाथ आयुर्वेदिक कॉलेज में द्वितीय गणेश महोत्सव का शुभारंभ

श्री बाबा मस्तनाथ आयुर्वेदिक कॉलेज में गणेश चतुर्थी के अवसर पर “द्वितीय गणेश महोत्सव” का शुभारंभ हर्षोल्लास और धार्मिक आस्था के साथ हुआ। यह आयोजन 27 अगस्त से 2 सितम्बर तक चलेगा। कार्यक्रम की शुरुआत गणपति बप्पा की प्रतिमा स्थापना...
श्री बाबा मस्तनाथ आयुर्वेदिक कॉलेज में गणेश महोत्सव के अवसर पर पूजा-अर्चना करते कुलपति प्रो. एचएल वर्मा एवं कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार। -हप्र
Advertisement

श्री बाबा मस्तनाथ आयुर्वेदिक कॉलेज में गणेश चतुर्थी के अवसर पर “द्वितीय गणेश महोत्सव” का शुभारंभ हर्षोल्लास और धार्मिक आस्था के साथ हुआ। यह आयोजन 27 अगस्त से 2 सितम्बर तक चलेगा। कार्यक्रम की शुरुआत गणपति बप्पा की प्रतिमा स्थापना से हुई।

विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. एचएल वर्मा ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान गणेश विघ्नहर्ता और बुद्धि, विवेक व समृद्धि के दाता हैं। ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में संस्कार और सामूहिक एकता की भावना जागृत करते हैं। कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार ने गणेश महोत्सव को भारतीय संस्कृति व परंपरा का प्रतीक बताया और छात्रों-शिक्षकों से इसमें उत्साहपूर्वक भाग लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर विभिन्न संकायों के शिक्षक, चिकित्सक, कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। आयोजन स्थल को रंग-बिरंगी सजावट और पुष्पों से सजाया गया। महोत्सव का समापन 2 सितम्बर को सायं 3:30 बजे गणपति विसर्जन व विशाल शोभायात्रा से होगा, जिसमें भक्तजन पारंपरिक संगीत के साथ बप्पा को विदा करेंगे।

Advertisement

Advertisement
Show comments