गौ तस्करी का दूसरा आरोपी काबू, 15 मामले दर्ज
संदेह होने पर उन्होंने वाहन का पीछा किया। पीछा किए जाने पर फिदेड़ी रोड पर गौ-तस्कर 5 गायों को सड़क पर छोड़कर भागने लगे। इसी दौरान रोहित यादव ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद आकेड़ा क्षेत्र में नाका लगाया गया। नाका देखकर तस्कर गाड़ी वहीं छोड़कर भागने लगे।
भागते समय एक आरोपी नाले में गिर गया और पकड़ा गया, जिसने पूछताछ में अपना नाम जाहुल निवासी भपावली, जिला नूंह बताया था। उसके अन्य साथी फरार हो गए थे। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने पहले जाहुल को गिरफ्तार किया और अब शुक्रवार को उसके साथी राहुल को भी दबोच लिया है। आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही अन्य फरार आरोपियों की भी गिरफ्तारी की जाएगी। जांच में यह खुलासा भी हुआ है कि आरोपी राहुल के खिलाफ नूंह, पलवल, तिजारा, भिवाड़ी, नारनौल सहित कई थानों में गौ-तस्करी, हत्या के प्रयास, मारपीट, चोरी और आम्र्स एक्ट के 15 मामले पहले से दर्ज हैं।
