हांसी में नशा तस्करों के खिलाफ सर्च अभियान
नशा तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए थाना शहर हांसी क्षेत्र राम सिंह कॉलोनी, ऑटो मार्केट व चार कुतुब गेट में सीआईए स्टाफ ने मंगलवार सुबह 5 बजे से 8 बजे तक डॉग स्क्वाड टीम के साथ कई जगहों पर सर्च ऑपरेशन चलाया। सीआईए स्टाफ हांसी ने डॉग स्क्वाड टीम ने रामसिंह कॉलोनी, ऑटो मार्केट व चार कुतुब गेट हांसी में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान संदिग्धों के निवास स्थानों की जांच सहित अन्य जगह की छानबीन की गई कि कहीं किसी जगह कोई मादक पदार्थ छिपा रखा हो या कोई नशा बेचने वाला न रहता हो। अभियान के दौरान कोई नशीला पदार्थ बरामद नहीं हुआ। पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने कहा कि चलाए गए इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करना व अपराधियों में भय उत्पन्न करना है। इस अभियान में मुख्य रूप से नशे का कारोबार करने वालों और आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो, उन पर कार्रवाई सुनिश्चित करना है। पुलिस ने हर संदिग्ध जगह पर जांच की। इस दौरान मादक पदार्थ का कोई मामला सामने नहीं आया।