एसडीएम ने लिया पानी निकासी का जायजा
जुलाना के एसडीएम होशियार सिंह ने बुधवार को करेला गांव में जाकर खेतों से बरसाती पानी निकासी का जायजा लिया। उन्होंने इस मौके पर ग्रामीणों से भी बातचीत की और कहा कि बारिश लगातार हो रही है। बरसात का पानी...
Advertisement
जुलाना के एसडीएम होशियार सिंह ने बुधवार को करेला गांव में जाकर खेतों से बरसाती पानी निकासी का जायजा लिया। उन्होंने इस मौके पर ग्रामीणों से भी बातचीत की और कहा कि बारिश लगातार हो रही है। बरसात का पानी पम्पों के माध्यम से निकाला जा रहा है। किसानों एवं ग्रामीणों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। बरसाती पानी निकासी के लिए प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबन्ध किए गए हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे पानी की निकासी का कार्य सुचारू रूप से करें। अगर किसी पम्पसेट, मोटर व अन्य सामान की आवश्यकता है, तो उसकी सूचना तुरंत दें, ताकि पानी निकासी का कार्य निरन्तर चलता रहे।
Advertisement
Advertisement
×