Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

एसडीएम ने जनसमस्याएं, अधिकारियों को दिए तुरंत समाधान के निर्देश

एसडीएम राजेश खोथ ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उपमंडल के जिन क्षेत्रों में फिलहाल अधिक जलभराव है वहां अतिरिक्त प्रबंध कर पानी निकासी कार्य में तेजी सुनिश्चित करें ताकि लोगों को कोई दिक्कत नहीं हो। राजेश...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

एसडीएम राजेश खोथ ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उपमंडल के जिन क्षेत्रों में फिलहाल अधिक जलभराव है वहां अतिरिक्त प्रबंध कर पानी निकासी कार्य में तेजी सुनिश्चित करें ताकि लोगों को कोई दिक्कत नहीं हो।

राजेश खोथ सोमवार को स्थानीय संयुक्त कार्यालय परिसर में आयोजित समाधान शिविर में जनसमस्याएं सुन रहे थे। इस दौरान उन्होंने चेनत गांव से जल निकासी हेतु हांसी-बरवाला रोड के साथ एक अस्थाई ड्रेन बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस ड्रेन को बनाने का कार्य तुरंत शुरू करें।

Advertisement

एसडीएम ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे सभी विद्यालयों की छतों का निरीक्षण कर सुनिश्चित करें कि किसी भी विद्यालय की छत पर पानी का ठहराव नहीं होना चाहिए। इसके साथ-साथ स्कूल की इमारत की स्थिति का भी समय-समय पर निरीक्षण करते रहें। अगर इस दौरान किसी भी प्रकार की कोई कमी नजर आए तो तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचित करें ताकि समय रहते प्रबंध पूर्ण किए जा सके।

Advertisement

एसडीएम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि भाटला पावर हाउस में जमा बरसाती पानी की निकासी का कार्य तेजी से करवाएं। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से कहा कि पौधारोपण कार्य में और तेजी लाई जाए।

Advertisement
×