एसडीएम ने जनसमस्याएं, अधिकारियों को दिए तुरंत समाधान के निर्देश
एसडीएम राजेश खोथ ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उपमंडल के जिन क्षेत्रों में फिलहाल अधिक जलभराव है वहां अतिरिक्त प्रबंध कर पानी निकासी कार्य में तेजी सुनिश्चित करें ताकि लोगों को कोई दिक्कत नहीं हो।
राजेश खोथ सोमवार को स्थानीय संयुक्त कार्यालय परिसर में आयोजित समाधान शिविर में जनसमस्याएं सुन रहे थे। इस दौरान उन्होंने चेनत गांव से जल निकासी हेतु हांसी-बरवाला रोड के साथ एक अस्थाई ड्रेन बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस ड्रेन को बनाने का कार्य तुरंत शुरू करें।
एसडीएम ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे सभी विद्यालयों की छतों का निरीक्षण कर सुनिश्चित करें कि किसी भी विद्यालय की छत पर पानी का ठहराव नहीं होना चाहिए। इसके साथ-साथ स्कूल की इमारत की स्थिति का भी समय-समय पर निरीक्षण करते रहें। अगर इस दौरान किसी भी प्रकार की कोई कमी नजर आए तो तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचित करें ताकि समय रहते प्रबंध पूर्ण किए जा सके।
एसडीएम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि भाटला पावर हाउस में जमा बरसाती पानी की निकासी का कार्य तेजी से करवाएं। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से कहा कि पौधारोपण कार्य में और तेजी लाई जाए।