समाधान शिविर में एसडीएम ने सुनीं जन समस्याएं, त्वरित समाधान के निर्देश
स्थानीय संयुक्त कार्यालय परिसर में बृहस्पतिवार को आयोजित समाधान शिविर में एसडीएम राजेश खोथ ने जन समस्याएं सुनी और संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित आधार पर समाधान करने के निर्देश दिए। शिविर में डाटा गांव के नागरिकों ने गली...
Advertisement
स्थानीय संयुक्त कार्यालय परिसर में बृहस्पतिवार को आयोजित समाधान शिविर में एसडीएम राजेश खोथ ने जन समस्याएं सुनी और संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित आधार पर समाधान करने के निर्देश दिए। शिविर में डाटा गांव के नागरिकों ने गली के बीच लगे ट्रांसफार्मर को शिफ्ट करवाने तथा लाइनमैन की ड्यूटी लगवाने को लेकर आवेदन प्रस्तुत किया।
एसडीएम राजेश खोथ ने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह यह दोनों काम शीघ्र पूर्ण कर रिपोर्ट भिजवाना सुनिश्चित करें।
Advertisement
समाधान शिविर में परिवार पहचान पत्र में आय कम करवाने, राशन कार्ड बनवाने, बुढ़ापा पेंशन बनवाने, आधार कार्ड में त्रुटि ठीक करवाने इत्यादि को लेकर प्रस्तुत शिकायतों के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन सभी शिकायतों का निवारण त्वरित आधार पर करें। कई शिकायतों का समाधान मौके पर ही कर दिया गया। समाधान शिविर में तहसीलदार अनिल कुमार बिढान भी मौजूद रहे।
Advertisement