निर्देश नहीं माना तो एसडीएम ने जारी किया नोटिस, अव्यवस्थित बिजली खम्भे बने खतरा
एसडीएम पुलकित मल्होत्रा ने शुक्रवार को बताया कि शहर के महात्मा गांधी रोड पर सड़क के बीच लगे बिजली के खंभों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे नागरिकों की जान-माल का खतरा बना है। उन्होंने अपनी अधिकारिक...
Advertisement
एसडीएम पुलकित मल्होत्रा ने शुक्रवार को बताया कि शहर के महात्मा गांधी रोड पर सड़क के बीच लगे बिजली के खंभों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे नागरिकों की जान-माल का खतरा बना है। उन्होंने अपनी अधिकारिक शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए संबंधित विभागों को बीएनएस की धारा 152 के तहत निर्देश जारी कर कहा है कि महात्मा गांधी रोड पर लगे बिजली के खम्भों को 10 नवंबर तक शिफ्ट करना सुनिश्चित करें।
एसडीएम ने कहा कि प्रशासन द्वारा कई बार निरीक्षण किया गया है और इस संबंध में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के सफीदों शहर के उपमंडल अभियंता तथा नगरपालिका सचिव को पूर्व में कई बार निर्देश दिया जा चुका है। इसके बावजूद संबंधित विभागों द्वारा कार्रवाई नहीं की गई है।
Advertisement
उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि सड़क के बीच लगे बिजली के खम्भों को दी गई समयसीमा के भीतर शिफ्ट नहीं किया गया तो इससे होने वाली किसी भी दुर्घटना की जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी। उन्होंने इसे सार्वजनिक उपद्रव की अपराध श्रेणी में बताया। एसडीएम ने कहा कि यदि किसी सम्बंधित अधिकारी को इस कार्रवाई में कोई आपत्ति या कठिनाई है तो वह 29 अक्तूबर को प्रातः 11 बजे उनकी अदालत में उपस्थित होकर कारण बताए कि उनके विरुद्ध कार्रवाई क्यों न की जाए।
Advertisement
