मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

एसडीएम ने अधिकारियों के साथ पानी निकासी के प्रबंधों का किया निरीक्षण

नारनौंद , 30 मई (निस) बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए नारनौंद उपमंडल के गांवों में जलभराव की समस्या से बचाव हेतु एसडीएम मोहित महराणा ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ शुक्रवार को क्षेत्र के अनेक गांवों...
Advertisement

नारनौंद , 30 मई (निस)

बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए नारनौंद उपमंडल के गांवों में जलभराव की समस्या से बचाव हेतु एसडीएम मोहित महराणा ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ शुक्रवार को क्षेत्र के अनेक गांवों निरीक्षण किया। उपमंडल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी प्रमुख ड्रेनों पर जाकर बारीकी से जायजा लिया और साफ-सफाई इत्यादि कार्यों की प्रगति का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम महराणा ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि अगले 10 दिनों के अंदर सफाई का कार्य हर हाल में पूर्ण हो जाना चाहिए, ताकि आगामी मानसून में बरसाती पानी के निकासी में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर जलभराव की संभावना अधिक रहती है, वहां शॉर्ट टर्म समाधानात्मक कार्य शीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि ड्रेनों में कही पर भी गाद, कूड़ा और अन्य अवरोधक चीज नहीं होनी चाहिए ताकि जल प्रवाह सुचारु बना रहे।

Advertisement

एसडीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि बरसाती पानी की निकासी में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संबंधित विभागीय अधिकारियों को समयबद्ध ढंग से कार्य पूर्ण कराने के आदेश देते हुए उन्होंने कहा कि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से सजग और प्रतिबद्ध है।

दौरे की शुरुआत गांव सीसर, खरबला, भाटोल ड्रेन का निरीक्षण कर किया। इसके बाद उन्होंने सिंघवा बास बादशाहपुर ,मदनहेडी, भकलाना, उगालन इत्यादि गावों के निकट से होकर गुजरने वाली ट्रेनों की साफ सफाई का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की बिजली कनेक्शन करवाना, डीजल तथा इलेक्ट्रिक चालित पंप सेट दुरुस्त रखना समय रहते पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

Advertisement
Show comments