मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विज्ञाान ओलंपियाड में एसडी ककराला के विद्यार्थी अव्वल

एसडी विद्यालय ककराला में आयोजित साइंस ओलंपियाड फाउन्डेशन की अन्तिम चरण की परीक्षा में एसडी स्कूल ककराला के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अव्वल स्थान पाप्त किया है। इस परीक्षा में कुल 72 विद्यार्थी चयनित हुए हैं। जिनमें...
कनीना के एसओएफ में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित करते चेयरमैन जगदेव यादव। -निस
Advertisement

एसडी विद्यालय ककराला में आयोजित साइंस ओलंपियाड फाउन्डेशन की अन्तिम चरण की परीक्षा में एसडी स्कूल ककराला के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अव्वल स्थान पाप्त किया है। इस परीक्षा में कुल 72 विद्यार्थी चयनित हुए हैं। जिनमें से 2 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र, 18 विद्यार्थियों को उत्कृष्टता प्रमाण पत्र व 52 विद्यार्थियों को योग्यता प्रमाण पत्र हासिल हुए हैं। एसओएफ आलंपियाड संस्था द्वारा छात्रा अवनि को राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट पुरस्कार के साथ 10 हजार रुपये नकद प्राप्त किए। छात्र मयंक, छात्रा गरिमा व राशि को राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मैडल के साथ पांच हजार रुपये नकद तथा गजल, पीयुष,विवेक, अमिषा को आकर्षक उपहारों से नवाजा गया। इस उपलब्धि पर विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव ने विद्यालय में आयोजित समारोह में स्मृति चिन्ह प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया।

उन्होंने कहा कि इस तरह के परिणाम विद्यार्थी, अध्यापक व अभिभावकों के अथक परिश्रम व सहयोग से ही सम्भव हो सकते हैं। इस अवसर पर प्राचार्य ओमप्रकाश, उपप्राचार्य पूर्णसिंह, वरिष्ठ सदस्य राजेन्द्र यादव, सीईओ आरएस यादव, स्नेह यादव बिन्दू उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement