मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

देशसेवा और प्रकृति से जुड़ने का माध्यम है स्काउटिंग, समर्पण व संयम िसखाती है : कुलपति

रोहतक, 14 जून (हप्र) राज्य ट्रेनिंग सेंटर, तारा देवी (शिमला) में चल रहे स्काउट मास्टर व कब मास्टर के बेसिक, एडवांस और नेचर स्टडी कोर्स फॉर स्काउट्स एंड गाइड्स के प्रशिक्षण शिविर में बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. (डॉ.)...
रोहतक की बीएमयू के कुलपति प्रो. एचएल वर्मा स्काउट व प्रशिक्षकों के साथ। -हप्र
Advertisement

रोहतक, 14 जून (हप्र)

राज्य ट्रेनिंग सेंटर, तारा देवी (शिमला) में चल रहे स्काउट मास्टर व कब मास्टर के बेसिक, एडवांस और नेचर स्टडी कोर्स फॉर स्काउट्स एंड गाइड्स के प्रशिक्षण शिविर में बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. (डॉ.) एचएल वर्मा ने विशेष अतिथि के रूप में भाग लेकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्या अंजू बाला भी मौजूद रहीं।

Advertisement

इस मौके पर कुलपति डॉ. वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि स्काउटिंग केवल एक शौक नहीं, बल्कि यह सेवा, अनुशासन और आत्मनिर्माण का मार्ग है। यह आंदोलन राष्ट्र निर्माण की आधारशिला है, जो युवाओं में समर्पण, संयम और स्वाभिमान की भावना जाग्रत करता है। उन्होंने कहा कि स्काउटिंग से जुड़कर व्यक्ति न केवल प्रकृति से जुड़ता है, बल्कि समाज और राष्ट्र के लिए अपने कर्तव्यों को समझने और निभाने का अवसर भी प्राप्त करता है। यह प्रशिक्षण शिविर 12 जून से 18 जून तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें राज्यभर से लगभग 94 स्काउट मास्टर व कब मास्टर प्रतिभाग कर रहे हैं। राज्य प्रशिक्षण आयुक्त व कैंप लीडर एलएस वर्मा ने बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. वर्मा एवं अंजू बाला का स्कार्फ व हिमाचली टोपी पहनाकर सम्मान किया। इस अवसर पर राज्य के वरिष्ठ प्रशिक्षकगण एएसओसी गुरचरण सिंह, डॉ. भूप सिंह (एलटी), डॉ. राजेन्द्र कुमार (एलटी) एवं प्री-एएलटी सुरेश कुमार मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments