मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

स्कूल हेड गूगल फॉर्म में भरेंगे मीटिंग का ब्योरा, छात्रों का प्रदर्शन 

गर्मियों की छुट्टियां 1 जून से, 31 को पीटीएम 
Advertisement
सोनीपत, 29 मई (हप्र)
स्कूलों में एक जून से ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू हो जाएंगे। इससे पहले 31 मई को गवर्नमेंट स्कूलों में पीटीएम होगी। विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने निर्देश जारी किए हैं कि अब अभिभावक-शिक्षक बैठक (पीटीएम) के बाद स्कूल प्रमुख को गूगल फॉर्म भी भरना होगा। निदेशालय ने 31 मई को पीटीएम के निर्देश दिए हैं। जिसमें पीटीएम के बारे में जानकारी देनी होगी और छात्र के प्रदर्शन का उल्लेख करना होगा। इसके अलावा बैठक की मॉनिटरिंग के लिए कलस्टर प्रमुख, बीआरपी और एबीआरसी को एक-एक स्कूल का दौरा करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के लिए राजकीय प्राथमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए विभाग की तरफ से निपुण हरियाणा तथा एनसीएफ-एफएस पर आधारित रचनात्मक, व्यवहारिक ग्रीष्मकालीन गृहकार्य तैयार किया गया है।
 इस गृहकार्य को करने के दौरान विद्यार्थियों को ऐसे अनुभव-आधारित कार्य करने के अवसर मिलेंगे जो उन्हें न केवल वास्तविक जीवन से जोड़ेंगे, बल्कि यह उनकी रचनात्मकता, जिज्ञासा को भी प्रोत्साहित करेंगे। ऐसे गृहकार्य को बच्चे अपने परिवार के बड़े सदस्यों के सहयोग से करेंगे।
 इसी को देखते हुये शिक्षा निदेशालय द्वारा 31 मई को राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में सुबह 9 बजे से पीटीएम करवाने का फैसला किया है। जिसमें विद्यार्थियों की उपस्थिति में अभिभावकों के साथ गर्मियों की छुट्टियों में कक्षा अनुरुप गतिविधियां तथा क्रियान्वन के बारे विचार किया जाएगा। इस दिन स्कूल में कोई शैक्षणिक गतिविधि नहीं होगी। बैठक के बाद स्कूल प्रमुख को क्लास टीचर से जानकारी एकत्रित कर गूगल फॉर्म भरना होगा जिसमें पीटीएम का ब्योरा और छात्र के प्रदर्शन का उल्लेख करना होगा।
 गौरतलब है कि विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने 1 जून से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करने का फैसला किया है।
आगामी एक जून से स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश होगा। इससे पहले 31 मई को राजकीय स्कूलों में पीटीएम होगी, ताकि होमवर्क को लेकर जानकारी उपलब्ध करवाई जा सके।   
                        -नवीन गुलिया    जिला शिक्षा अधिकारी
Advertisement
Show comments