विधायक सुनील सांगवान को स्कूल के बच्चों ने बांधी राखी
भाजपा के विधायक सुनील सांगवान ने शुक्रवार को अपने निवास पर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। इस मौके पर स्कूली बच्चे मौजूद थे, बच्चों ने विधायक को राखी बांधी। विधायक ने भी बच्चों को गिफ्ट और मिठाइयां बांटी। विधायक सुनील सांगवान ने अपनी पत्नी सुनीता सांगवान के साथ एक घंटे तक बच्चों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने डीपीएस स्कूल के बच्चों से उनकी पढ़ाई, स्कूल की व्यवस्था, और भविष्य के सपनों के बारे में जाना। न सिर्फ बच्चों से बल्कि उनके साथ आई शिक्षिकाओं से भी विधायक ने संवाद किया और स्कूलों में पढ़ाई की व्यवस्था की जानकारी ली। विधायक सुनील सांगवान ने कहा कि ये बच्चे हमारे भविष्य हैं और हमें इनके बचपन, पढ़ाई और सपनों की रक्षा करनी होगी।
विधायक ने कहा कि उनकी मासूम मुस्कानें और प्यार ने मन को छू लिया। राखी सिर्फ एक धागा नहीं, ये उस भरोसे का प्रतीक है जो हमारे बच्चों का हम पर है। उनके सपनों की रक्षा करना, उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव रखना यही सच्चा रक्षा धर्म है।