Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पंचायत के विरोध में एससी समाज ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

किसान नेता पर पॉक्सो व एससी एक्ट का मामला गरमाया बहल थाना क्षेत्र में किसान नेता रवि आजाद के खिलाफ दर्ज पॉक्सो और एससी एक्ट के मामले ने क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल पैदा कर दिया है। एक ओर बहल...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

किसान नेता पर पॉक्सो व एससी एक्ट का मामला गरमाया

बहल थाना क्षेत्र में किसान नेता रवि आजाद के खिलाफ दर्ज पॉक्सो और एससी एक्ट के मामले ने क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल पैदा कर दिया है। एक ओर बहल क्षेत्र के 7 गांवों की संयुक्त पंचायत 15 दिसंबर को बुलाई गई है, वहीं दूसरी ओर एससी समाज के लोगों ने इस पंचायत को गैरकानूनी बताते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर मामले में निष्पक्ष और सख्त कार्रवाई की मांग की है।

बहुजन संघर्ष दल के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र बिढनोई ने एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग और जान से मारने की धमकी देने जैसे गंभीर आरोपों में किसान नेता रवि आजाद के खिलाफ बहल थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

Advertisement

उन्होंने आरोप लगाया कि घटना के तीन दिन बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई, जिससे पीड़ित परिवार की चिंता बढ़ गई है। इसी बीच आरोपी पक्ष द्वारा 15 दिसंबर को सात गांवों की पंचायत बुलाने का नोटिस दिया गया, जो सीधे तौर पर पीड़ित परिवार पर मानसिक दबाव बनाने की कोशिश है।

Advertisement

बिढनोई ने कहा कि जब मामला कानून के तहत जांच में है और पुलिस कार्रवाई कर रही है, तो पंचायत बुलाकर कानून व्यवस्था को चुनौती देना गलत है। सोशल मीडिया पर चल रहे उन बयानों पर भी बिढनोई ने आपत्ति जताई, जिनमें पीड़ित पक्ष को लाखों रुपये देने की अफवाहें फैलाई जा रही हैं।

उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत बहल थाने में दे दी गई है और आईटी सेल इस मामले में अफवाह फैलाने वालों की पहचान कर कार्रवाई कर रही है। उधर, किसान नेता रवि आजाद ने मीडिया के माध्यम से अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को राजनीति से प्रेरित साजिश बताया है। उन्होंने कहा कि पंचायत में उनके खिलाफ किए जा रहे आरोपों की सच्चाई सामने आ जाएगी।

Advertisement
×