ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सेव संस्था ने जींद में चलाया स्वच्छता अभियान

जींद(जुलाना), 19 अप्रैल (हप्र)सामाजिक संस्था सोसायटी फॅर एडवांसमेंट ऑफ विलेज एंड अर्बन एनवायरनमेंट 'सेव' ने शनिवार जींद शहर में पटियाला चौक से रेलवे रोड पर अपोलो चौक तक के एरिया में स्वच्छता अभियान चलाया। प्रधान नरेंद्र नाडा की अध्यक्षता में...
जींद में स्वच्छता अभियान चलाते सेव संस्था के सदस्यगण। -हप्र
Advertisement
जींद(जुलाना), 19 अप्रैल (हप्र)सामाजिक संस्था सोसायटी फॅर एडवांसमेंट ऑफ विलेज एंड अर्बन एनवायरनमेंट 'सेव' ने शनिवार जींद शहर में पटियाला चौक से रेलवे रोड पर अपोलो चौक तक के एरिया में स्वच्छता अभियान चलाया। प्रधान नरेंद्र नाडा की अध्यक्षता में संस्था सदस्यों ने दुकानों के बाहर पड़े पॉलिथीन को उठाते हुए लोगों को स्वच्छता का संदेश का संदेश दिया। उन्होंने सभी दुकानों के बाहर डस्टबिन रखने और कचरा उसमें डालने की अपील की। इस अभियान में बलवीर श्योकंद, जोरा सिंह रेढू, रोहतास गुप्ता, महेश सैनी नंबरदार, सुजान सिंह पूनिया, अजमेर सिंह चौहान, होशियार सिंह चहल, राजेंद्र फौजी, बलजीत सिंह रेढू, श्याम लिखा, संजय सैनी, अजय नागपाल आदि ने योगदान किया।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi Newsharyana newsHindi Newslatest news