सीनियर स्टेट मुक्केबाजी में सौरभ ने जीता स्वर्ण पदक
भिवानी, 30 जून (हप्र) पंचकूला में 26 से 29 जून तक आयोजित लड़के व लड़कियों की हरियाणा सीनियर स्टेट मुक्केबाजी प्रतियोगिता में भिवानी के गांव मिताथल खेल स्टेडियम में अभ्यासरत मुक्केबाज सौरभ ने 55 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक...
Advertisement
भिवानी, 30 जून (हप्र)
पंचकूला में 26 से 29 जून तक आयोजित लड़के व लड़कियों की हरियाणा सीनियर स्टेट मुक्केबाजी प्रतियोगिता में भिवानी के गांव मिताथल खेल स्टेडियम में अभ्यासरत मुक्केबाज सौरभ ने 55 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया।
Advertisement
मुक्केबाज सौरभ की उपलब्धि पर न केवल गांव मिताथल, बल्कि मिनी क्यूबा भिवानी के समस्त खेल प्रेमियों में खुशी है।
कोच कप्तान बेनिवाल और अजय की जोड़ी ने सौरभ की प्रतिभा को पहचाना और उसे लगातार तराशते रहे। कप्तान बेनिवाल व अजय ने कहा कि सौरभ ने प्रतियोगिता के दौरान अपनी असाधारण क्षमता और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन किया। उनकी जीत से क्षेत्र के अन्य युवा मुक्केबाजों को भी प्रेरणा मिलेगी।
Advertisement
×