मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

झज्जर जिला नंबरदार एसोसिएशन के चेयरमैन बने शतीश

बहादुरगढ़, 2 अप्रैल (निस) झज्जर जिला नम्बरदार एसोसिएशन ने सर्वसम्मति से शतीश नंबरदार को एसोसिएशन का चेयरमैन बनाया है। दिल्ली-रोहतक रोड स्थित उनके कार्यालय पर तहसील बहादुरगढ़ एसोसिएशन के संरक्षक हुकम सिंह नंबरदार सांखोल, उप प्रधान सुरेंद्र नंबरदार जाखौदा, महासचिव...
एसोसिएशन चेयरमैन शतीश नंबरदार का अभिनंदन करते हुए बहादुरगढ़ तहसील नंबरदार एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारी व अन्य।-निस
Advertisement

बहादुरगढ़, 2 अप्रैल (निस)

झज्जर जिला नम्बरदार एसोसिएशन ने सर्वसम्मति से शतीश नंबरदार को एसोसिएशन का चेयरमैन बनाया है। दिल्ली-रोहतक रोड स्थित उनके कार्यालय पर तहसील बहादुरगढ़ एसोसिएशन के संरक्षक हुकम सिंह नंबरदार सांखोल, उप प्रधान सुरेंद्र नंबरदार जाखौदा, महासचिव जयभवान नंबरदार लडरावन, प्रैस सचिव धर्म सिंह नम्बरदार बालौर, उमेद सिंह नम्बरदार सलाहकार डाबोदा खुर्द, सहसचिव प्रदीप नम्बरदार डाबोदा खुर्द, सुरेंद्र नंबरदार निलौठी, राजेश नम्बरदार आसौदा, जय सिंह नम्बरदार जाखौदा के अलावा एडवोकेट गौरव राठी, धर्मेंद्र समेत अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने पगड़ी बांधकर उनका सम्मान किया।

Advertisement

हुकम सिंह नंबरदार ने बताया कि शतीश नंबरदार को झज्जर जिला नंबरदार एसोसिएशन का चेयरमैन बनाये जाने पर नम्बरदारों में बेहद खुशी है, क्योंकि वे सभी को साथ लेकर चलते हैं और नंबरदारों के हितों को लेकर निरंतर आवाज भी उठाते रहते हैं।

वहीं, जिला चेयरमैन की जिम्मेदारी मिलने के बाद शतीश नंबरदार ने कहा कि उन्हें एसोसिएशन ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे वे पूरी कर्तव्य निष्ठा से निभाते हुए जिले के सभी नंबरदारों को साथ लेकर उनके हक की आवाज उठाने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि वे सभी नंबरदारों को साथ लेकर जल्द ही हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से भी मुलाकात करेंगे और उनके समक्ष अपनी मांगें भी रखेंगे। शतीश नम्बरदार ने बताया कि जिले के नम्बरदारों की प्रमुख मांगों में उनका मानदेय कम से कम 21 हजार रुपए होना चाहिए।

Advertisement
Show comments