Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सरदार पटेल के प्रयासों से देश में एकता और अखंडता का भाव हुआ मजबूत : विजेंद्र

महात्मा ज्योतिबा फूले धर्मार्थ ट्रस्ट ने मनाई सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती की पूर्व संध्या पर बृहस्पतिवार को महात्मा ज्योतिबा फूले धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा स्थानीय पीपली वाली जोहड़ी के नजदीक स्थित भारत शिक्षा...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भिवानी में आयोजित कार्यक्रम में मंचासीन वाइस चेयरमैन विजेंद्र बड़गुजर व अन्य। -हप्र
Advertisement
महात्मा ज्योतिबा फूले धर्मार्थ ट्रस्ट ने मनाई सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती की पूर्व संध्या पर बृहस्पतिवार को महात्मा ज्योतिबा फूले धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा स्थानीय पीपली वाली जोहड़ी के नजदीक स्थित भारत शिक्षा सदन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह जानकारी पर्यावरण प्रहरी विजय सिंहमार और समाजसेवी रिंकू ख्यालीराम ने दी।

Advertisement

कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग के वाईस चेयरमैन विजेंद्र बड़गुजर तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी सचिन जैन उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष रमेश सैनी ने की, जबकि महंत चरणदास महाराज का सान्निध्य रहा। इस दौरान उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलाई गई।

Advertisement

इस अवसर पर बड़गुजर ने कहा कि सरदार पटेल का योगदान न केवल राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रहा, बल्कि उनके प्रयासों से भारत में राष्ट्रीय एकता और अखंडता की भावना मजबूत हुई। आजादी के समय देश में 500 से अधिक रियासतें थीं, जिन्हें सरदार पटेल ने अपनी कूटनीति, दृढ़ निश्चय और दूरदर्शिता से भारत संघ में शामिल कराया।

विजेंद्र बडग़ुजर ने कहा कि उनके इन प्रयासों से भारत का भौगोलिक एकीकरण संभव हो सका और एक अखंड भारत का सपना साकार हुआ। उन्होंने बताया कि उनके योगदान के सम्मान में हर वर्ष उनकी जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष रमेश सैनी ने कहा कि सरदार पटेल ने न केवल रियासतों का एकीकरण किया, बल्कि एक प्रभावी प्रशासनिक ढांचा भी तैयार किया, जिसने देश की स्थिरता और एकता को मजबूत आधार प्रदान किया।

Advertisement
×