ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

संस्कृत अध्यापक को डिजिटल अरेस्ट कर ठगे 4 लाख, यूपी से तीन गिरफ्तार

अब तक 6 लोग गिरफ्तार, पुलिस जांच में जुटी
रेवाड़ी में संस्कृत अध्यापक को डिजिटल अरेस्ट लाखों रुपये ठगने के आरोपी पुलिस गिरफ्त में। - हप्र
Advertisement
रेवाड़ी, 17 मई (हप्र)

गांव जाहिदपुर निवासी एक संस्कृत अध्यापक को डिजिटल अरेस्ट कर 4 लाख 18 हजार 999 रुपये ठगने के मामले में साइबर थाना पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान यूपी के जिला अमरोहा के गांव कैसला निवासी बब्बू अली, जिला मुरादाबाद के नयागांव निवासी शीलचंद्र व मोहम्मद शकूर के रूप में हुई हैं।

Advertisement

पुलिस ने आरोपियों को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी। जांचकर्ता ने बताया कि गांव जाहिदपुर निवासी सुधीर सिंह ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह संस्कृत अध्यापक है।

7 जनवरी को उनके मोबाइल पर मोहित हांडा नाम के एक व्यक्ति का फोन आया जिसने बताया कि कृष्ण गुप्ता नाम के व्यक्ति ने मुंबई में उनकी आईडी पर बैंक खाता खोलकर मनी लाॅड्रिंग की है। करीब 68 लाख 50 हजार रुपये जमा कराए हैं। वह अभी सीबीआई की गिरफ्त में है। आरोपी ने बताया कि मुंबई पुलिस ने उसे भी डिजिटल अरेस्ट किया है।

आरोपी ने उसे व्हाट्सएप पर डिजिटल अरेस्ट का ऑर्डर भी भेजा। इसके बाद आरोपी ने उसे एक यूपीआई आईडी भी भेजी और 16 हजार रुपये जमा करने के लिए कहा। आरोपी ने डरा धमका कर उससे विभिन्न ट्रांजेक्शन के जरिए 4 लाख 18 हजार 999 रुपये जमा करा लिए। इसके बाद उसके एक साथी के घर आने के बाद, उसे हकीकत का पता चला।

पुलिस ने साइबर थाना रेवाड़ी में ठगी का मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त तीन आरोपी राजस्थान के जिला झुंझुनू के गांव ढाणी नवोडी निवासी आशीष मिठारवाल, जोधपुर निवासी सौरव पंवार व गांव कापेडा निवासी बुधराज उर्फ बुधाराम को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News