‘संकल्प से सिद्धि’ ने बदली देश की तस्वीर : डॉ. अरविंद शर्मा
गोहाना (सोनीपत), 15 जून (हप्र)
प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘संकल्प से सिद्धि’ अभियान ने देश की तस्वीर ही बदल दी है। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय सिद्धांत और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की अखंड भारत की अवधारणा को जमीन पर उतारने के लिए मोदी सरकार ने ऐतिहासिक फैसले लिए, जिनकी बदौलत भाजपा लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटी।
डॉ. शर्मा रविवार को गोहाना में भाजपा जिला इकाई द्वारा आयोजित ‘प्रोफेशनल मीट’ में मुख्य वक्ता के तौर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री की नीतियों को हरियाणा में मजबूती से लागू किया है। अब तक 28 संकल्प पूरे हो चुके हैं और वर्ष के अंत तक 90 संकल्प पूरे कर लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रदेश के 20.69 लाख किसानों को 19 किस्तों में 6,563 करोड़ रुपये मिल चुके हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत 32.59 लाख किसानों को बीमा क्लेम दिया गया है। वहीं, पीएम सूर्य मुफ्त बिजली योजना के तहत राज्य में 17 हजार सोलर सिस्टम लगाए जा चुके हैं। डॉ. शर्मा ने कहा कि एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड योजना से अब कोई भी पात्र व्यक्ति देश में कहीं से भी राशन प्राप्त कर सकता है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेंद्र मलिक, जसबीर दोदवा, धर्मबीर नांदल, पूर्व विधायक रामफल चिड़ाना, रीटा शर्मा व बलराम कौशिक समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।