संजीव बधाना बने वाल्मीकि महासभा के जिला प्रधान
जींद, 14 जून(हप्र)हरियाणा वाल्मीकि महासभा की बैठक शनिवार को महासभा प्रधान मुकेश सुदकैन की अध्यक्षता में हुई। इसमें प्रदेश प्रधान महासचिव सत्यवान ढिलौड़ ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला महासचिव देवी प्रसन्न शामिल हुए। बैठक...
Advertisement
जींद, 14 जून(हप्र)हरियाणा वाल्मीकि महासभा की बैठक शनिवार को महासभा प्रधान मुकेश सुदकैन की अध्यक्षता में हुई। इसमें प्रदेश प्रधान महासचिव सत्यवान ढिलौड़ ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला महासचिव देवी प्रसन्न शामिल हुए। बैठक में हरियाणा वाल्मीकि महासभा के संगठन विस्तार पर चर्चा हुई।
इसी कड़ी में संजीव वैद बधाना को हरियाणा वाल्मीकि महासभा जींद का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया। उपाध्यक्ष पद पर मुकेश सुदकैन तथा कोषाध्यक्ष पद पर सतीश बडौदा को नियुक्त किया गया। बैठक में कुलदीप कसून, अशोक थूआ, गुरदेव, राजीव, दर्शन, कश्मीर सिंह, विनोद, सन्नी करसिधुं आदि ने भाग लिया । साथ ही बैठक में में निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही जिला कमेटी व शेष ब्लाक कमेटियों का गठन किया जाएगा ।
Advertisement
Advertisement