Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

संजय पंवार, सीपी मलिक बाहर,किताब भनवाला और उझानियां किये शामिल

जींद, 1 जुलाई (हप्र) जींद की अर्बन एस्टेट कॉलोनी की जाट धर्मशाला की संचालक जाट धर्मार्थ सभा की एडहॉक कमेटी में बड़ा बदलाव किया गया है। इसके दो सदस्यों संजय पंवार और सीआर मलिक को कमेटी से बाहर कर उनकी...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

जींद, 1 जुलाई (हप्र)

जींद की अर्बन एस्टेट कॉलोनी की जाट धर्मशाला की संचालक जाट धर्मार्थ सभा की एडहॉक कमेटी में बड़ा बदलाव किया गया है। इसके दो सदस्यों संजय पंवार और सीआर मलिक को कमेटी से बाहर कर उनकी जगह रिटायर्ड खंड शिक्षा अधिकारी किताब सिंह भनवाला और ईश्वर सिंह उझानिया को शामिल किया गया है।

Advertisement

जाट धर्मार्थ सभा पिछले 1 साल से भी ज्यादा समय से प्रशासक के अधीन काम कर रही है। सभा की कार्यकारिणी का पिछले साल चुनाव कई विवादों के कारण नहीं हो पाया था। इस कारण प्रशासक की नियुक्ति हुई थी। प्रशासक डॉ कुलदीप राणा का कार्यकाल भी पूरा हो गया है। उसके बाद जींद में फर्म एंड सोसायटीज के जिला रजिस्ट्रार ने जाट धर्मार्थ सभा का काम चलाने के लिए के लिए एडहॉक कमेटी का गठन किया था। एडहॉक कमेटी में प्रदेश के पूर्व मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ के बहनोई संजय पंवार, रिटायर्ड बैंक मैनेजर सीपी मलिक और यादवेंद्र खर्ब को शामिल किया गया था। इस एडहॉक कमेटी के खिलाफ कई तरह की शिकायत जिला प्रशासन से लेकर फर्म एंड सोसायटीज के जिला रजिस्ट्रार तक पहुंची थी। एडहॉक कमेटी में अब फर्म एंड सोसाइटी के जिला रजिस्टर ने बदलाव किया है।

Advertisement
×