मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भानगढ़ के संदीप बने असिस्टेंट कमांडेंट, थल सेनाध्यक्ष ने पदोन्नति के बैज लगाकर दिया सम्मान

गांव भानगढ़ निवासी संदीप कुमार यादव का भारतीय सेना में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर चयन होने से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने उन्हें पदोन्नति बैज लगाकर सम्मानित किया। संदीप ने अपनी...
भिवानी के संदीप यादव को बैज लगाकर सम्मान देते थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी। -हप्र
Advertisement
गांव भानगढ़ निवासी संदीप कुमार यादव का भारतीय सेना में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर चयन होने से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने उन्हें पदोन्नति बैज लगाकर सम्मानित किया। संदीप ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के संस्कार और आशीर्वाद को दिया।

संदीप के पिता रामचंद्र यादव भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हवलदार हैं, जबकि माता कमला देवी गृहिणी हैं। पिता की सैन्य सेवा, घर में अनुशासन और देशभक्ति के माहौल से प्रेरित होकर संदीप बचपन से ही सेना में अधिकारी बनने का सपना देखते थे। उन्होंने बताया कि लक्ष्य तक पहुंचने के लिए निरंतर मेहनत और दृढ़ इच्छाशक्ति ने उन्हें कभी हारने नहीं दिया।

Advertisement

उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा गांव के स्कूल से प्राप्त की और बाद में असम रेजिमेंट में क्लर्क के पद पर भर्ती हुए। कठिन परिश्रम, समर्पण और सैन्य अनुशासन के बल पर उनका चयन असिस्टेंट कमांडेंट के पद के लिए हुआ। 13 दिसंबर 2025 को संदीप ने 157 रिक्रूट्स और 55 कोर्स की ऑफिसर ट्रेनिंग सफलतापूर्वक पूर्ण कर असिस्टेंट कमांडेंट का कमीशन प्राप्त किया।

थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने पिपिंग कर उन्हें नई जिम्मेदारी के प्रति शुभकामनाएं दीं। यह क्षण संदीप के परिवार और पूरे क्षेत्र के लिए गौरवपूर्ण रहा। उनकी उपलब्धि पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस युवा जागृत सेवा समिति के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता अशोक कुमार भारद्वाज ने भी बधाई देते हुए कहा कि संदीप ने यह सिद्ध किया है कि मेहनत, अनुशासन और देशभक्ति से हर युवा अपने सपने साकार कर सकता है।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news
Show comments