झज्जर में शुरू हुई कोविड जांच की सैंपलिंग
देश में राेज बढ़ रहे कोरोना के ग्राफ के मद्देनजर झज्जर में भी कोरोना वायरस जांच के लिए सैंपलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सिविल अस्पताल में अलग से काउंटर शुरू किए हैं। सैंपलिंग का कार्य ससुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा।
सीएमओ ने कोविड से बचाव हेतु 12 टीम गठित की है। झज्जर में टेस्टिंग के लिए अारटीपीसीआर किट पहुंच चुकी है। जिले के में ऑक्सीजन के दो प्लांट लगे हैं जो कि चालू हालत में हैं और बेड तक ऑक्सीजन देने की सुविधा भी है। सिविल अस्पताल के अलावा सीएचसी सेंटरों पर आइसोलेशन सेंटर तैयार किए गए जा हैं।
जिले में कुल 2892 बैड की सुविधा
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ाें की मानें तो जिले के सरकारी और निजी अस्पतालों में कुल 2,892 बेड की सुविधा है। इनमें सरकारी अस्पतालों में 548 और निजी अस्पतालों में 2314 बेड हैं। इसके अलावा जिले में कुल 75 एंबुलेंस हैं । इसके अलावा जिले में ऑक्सीजन के साथ 1526 बेड हैं और 108 वेंटिलेटर उपलब्ध हैं।