देश में अब तक की सबसे बड़ी होगी सम्मान दिवस रैली : अभय चौटाला
इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला ने शनिवार को भिवानी मंदिर चीका में गुहला हलका के कार्यकर्ताओं की बैठक ली, जिसमें उन्होंने 25 सितंबर को रोहतक में ताऊ देवीलाल की जयंती पर होने वाली सम्मान दिवस रैली का न्योता दिया। उन्होंने कहा कि रोहतक में होने वाली सम्मान दिवस रैली देश की अब तक की सबसे बड़ी रैली होगी। लाखों लोग रैली में शामिल होकर ताऊ देवीलाल को श्रद्धांजलि देंगे। देश विदेश से भी नेता रैली में आएंगे। भाजपा पर निशाना साधते हुए अभय चौटाला ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता का ही अपनी सरकार से मोह भंग हो गया है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों में भीड़ नहीं जुटती। अपनी कारगुजारियों को छिपाने के लिए मुख्यमंत्री मीडिया से बातचीत करने से भी डरते हैं। बैठक में भीड़ से उत्साहित अभय चौटाला ने हलका प्रधान बलकार बल्लू की सराहना की। मौके पर प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा, जिला प्रधान अनिल तंवर, बलकार बल्लू, साहब संधू, भूपेन्द्र जैलदार, बलजिंद्र सिद्धू, देवेंद्र पुजारी व दीपांशु मौजूद रहे।