समीर खटीक बने कांग्रेस एससी सैल के भिवानी शहरी जिलाध्यक्ष
कांग्रेस ने अनुसूचित जाति (एससी) सैल के शहरी जिलाध्यक्ष के पद पर समीर खटीक को नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति पार्टी में अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। खटीक ने अपनी नियुक्ति पर पार्टी नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी ने उन पर जो विश्वास जताया है, उस पर वह खरे उतरेंगे और अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण के लिए पूरी मेहनत से काम करेंगे। अपनी नियुक्ति के बाद समीर खटीक ने सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, हरियाणा प्रभारी बीके हरिप्रसाद, सह प्रभारी जितेंद्र बागेल व प्रफुल्ल गुधाडे, राजेंद्र पाल गौतम, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, चौ. उदयभान, सांसद दीपेंद्र हुड्डा, राव दान सिंह, राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल और प्रदेश चेयरमैन मनोज बागड़ी सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया। समीर खटीक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को आगे बढ़ाने के लिए ठोस योजनाएं बनाई हैं। उनका मुख्य लक्ष्य इन योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि भिवानी शहर में अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के सामने कई चुनौतियां हैं, जिनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सामाजिक न्याय से जुड़ी समस्याएं शामिल हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह इन सभी मुद्दों पर काम करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि इस वर्ग को समाज में सम्मान और अधिकार मिले।