Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Samadhan Shivir in Dhadhrath : '16 वर्ष पहले प्लॉट दिये, कब्जा नहीं दे रही सरकार', दर-दर भटक रहे 98 परिवार

government is not giving possession', 98 families are still in wait
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जींद जिला मुख्यालय पर बृहस्पतिवार को समाधान शिविर में गुहार लगाने पहुंचे ढाठरथ के ग्रामीण।-हप्र
Advertisement

जींद (जुलाना), 23 जनवरी (हप्र) : जींद जिले का गांव ढाठरथ (Samadhan Shivir in Dhadhrath)के 98 परिवार पिछले 16 सालों से सरकार द्वारा आवंटित सौ-सौ वर्गगज के प्लॉटों का कब्जा लेने के लिए दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं। बृहस्पतिवार को ( During the meeting) इन परिवारों ने जींद जिला मुख्यालय पर आयोजित समाधान शिविर में आकर अपनी समस्या के समाधान की गुहार लगाई। समाधान शिविर की अध्यक्षता कर रहे अतिरिक्त जिला उपायुक्त में इस मामले में एसडीएम को तुरंत कार्रवाई करने को कहा है।

Samadhan Shivir in Dhadhrath- ये हैं आरोप

ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे ( than) धर्मपाल सिंहमार ने बताया कि वर्ष 2008-2009 में सरकार की घोषणा के अनुसार समाज के सभी वर्गों से संबंधित बीपीएल श्रेणी के लोगों को 100-100 वर्ग गज के प्लॉट देने की घोषणा हुई थी, जिसमें सरकार के अधिकारियों की कमेटी बनाई गई थी तथा बाद में सर्वे के अनुसार गांव ढाठरथ में 98 लोगों को चिन्हित किया गया था। गांव की पंचायत की मंशा सही न होने के कारण पिछले 16 सालों से यह लोग शासन-प्रशासन के लगभग सभी दरवाजे खटखटा चुके हैं, लेकिन आज तक उनकी इस समस्या का समाधान नहीं हुआ है।

Advertisement

एडीसी ने एसडीएम को जांच करने को कहा

धर्मपाल सिंहमार ने बताया कि ( further) गांव की पंचायत में एक प्रस्ताव में गांव में सामनाथ जमीन नहीं होने की बात कही है जबकि दूसरे प्रस्ताव में उसने स्वीकार किया है कि गांव के पास 282 एकड़ से ज्यादा शामलात भूमि मौजूद है। अभी 27 नवंबर 2024 को ग्राम पंचायत ने प्रदेश सरकार को 28 करनाल जमीन का प्रस्ताव डालकर भेजा है।

Samadhan Shivir in Dhadhrath : एडीसी को बताई पूरी बात

जब समाधान शिविर में यह लोग पहुंचे (equally important) तो प्रारंभ में एडीसी ने समझा कि यह लोग प्लॉट मांगने आए हैं। उन्होंने इनको ( besides this) सरकार के नियमों के बारे में बताया लेकिन जब लोगों ने यह बताया कि उन्हें प्लॉट 16 साल पहले आवंटित हो चुके हैं लेकिन उन्हें कब्जा नहीं मिला है तब एडीसी ने इस मामले में एसडीएम को जांच करने और कार्रवाई करने को कहा।

जींद में अवैध मार्केट, कॉलोनियों पर प्रशासन चलाएगा बुलडोजर

Advertisement
×