मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

3 माह से नहीं मिल रहा वेतन...ग्रामीण सफाई कर्मियों ने थाली बजाकर किया प्रदर्शन

जींद(जुलाना), 11 जुलाई(हप्र)तीन माह से वेतन नहीं मिलने पर ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का धरना जुलाना के बीडीपीओ कार्यालय पर शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भी धरना जारी रहा। इस दौरान सफाई कर्मियों ने थाली बजाकर प्रदर्शन करते हुए अपना रोष...
Advertisement

जींद(जुलाना), 11 जुलाई(हप्र)तीन माह से वेतन नहीं मिलने पर ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का धरना जुलाना के बीडीपीओ कार्यालय पर शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भी धरना जारी रहा। इस दौरान सफाई कर्मियों ने थाली बजाकर प्रदर्शन करते हुए अपना रोष जताया।

धरने की अध्यक्षता करते हुए ग्रामीण सफाई कर्मचारियों के प्रधान मनफूल ने कहा कि सफाई कर्मचारियों को तीन माह से वेतन नहीं मिल रहा है,जिससे उन्हें काफी आर्थिक संकट से होकर गुजरना पड़ रहा है। बच्चों की पढ़ाई से लेकर रसोई खर्च चलाने में भी सफाई कर्मचारी असमर्थ हो रहे हैं। कई बार इस संबंध में शिकायत भी दी,लेकिन कोई भी समाधान नहीं हो पाया।

Advertisement

जब तक सफाई कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलता तब तक धरना जारी रहेगा। धरने के दूसरे दिन कोई भी अधिकारी कर्मचारियों की सुध लेने नहीं पहुंचा। जुलाना के बीडीपीओ और एसईपीओ छुटी पर हैं। जुलाना बीडीपीओ को एडिशनल चार्ज सफीदों के बीडीपीओ को दिया गया है,लेकिन वो भी जुलाना नहीं पहुंचे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana news
Show comments