संतों ने रखी नैतिकता, उच्च संस्कारों की मजबूत नींव : बराला
जींद, 30 जून (हप्र)
भाजपा के राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कहा कि संतों ने नैतिकता, उच्च संस्कारों और सामाजिक सद् भाव की मजबूत नींव रखी। बराला जींद के पिंडारा गांव में सतगुरु नेकीराम महाराज की असीम अनुकंपा से प्राचीन पांडव मंदिर एवं संत द्योतराम सत्संग हॉल में पूज्य संत स्वामी द्योतराम जी महाराज की 82 वीं पुण्यतिथि के पावन अवसर पर भव्य धार्मिक आयोजन में बोल रहे थे। बराला ने कहा कि पूज्य द्योतराम जी जैसे संतों की शिक्षाएं आज भी पहले जितनी प्रासंगिक हैं। ऐसे आयोजनों से आध्यात्मिक चेतना और सामाजिक मूल्यों की पुनस्थार्पना होती है।
इस अवसर पर संत कबीर परंपरा के परम पूज्य संत घीसा राम जी महाराज की 48 घंटे की अखंड वाणी पाठ सेवा ने श्रद्धालुओं को भक्ति, आत्मचिंतन और आध्यात्मिक अनुभूति से अभिभूत कर दिया। इसके साथ ही संतों के सत्संग, प्रवचन तथा विशाल भंडारे का आयोजन श्रद्धा व सेवा-भाव से संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए गद्दीनसीन महंत स्वामी राघवानंद जी महाराज ने कहा कि पूज्य संत द्योतराम जी का संपूर्ण जीवन सेवा, तपस्या और संतवाणी की जीवंत मिसाल है। यह आयोजन केवल पुण्य स्मरण नहीं, बल्कि नई पीढ़ी के लिए मूल्य आधारित जीवन का संदेश भी है। जब समाज में संतवाणी गूंजती है, तो अज्ञान और अंधकार स्वयं दूर हो जाते हैं। कार्यक्रम में महामंडलेश्वर नवल किशोर दास स्वामी रामेश्वरआनंद महाराज, स्वामी जित्वानंद, स्वामी सूर्यनंद सरस्वती, स्वामी राजेश्वरानंद, स्वामी सुरेश वरणानंद, स्वामी विद्यानंद, स्वामी श्यामा नंद, स्वामी प्रेमानंद, स्वामी सदानंद भी मौजूद रहे।