मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आजाद नगर में धूमधाम से मनाया संत रविदास का जन्मोत्सव

हिसार, 13 फरवरी (हप्र) संत शिरोमणि गुरु रविदास जी का जन्मोत्सव समारोह संत शिरामणि गुरु रविदास सभा आजाद नगर द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस भव्य समारोह में मुख्य अतिथि नलवा के विधायक रणधीर पनिहार थे जबकि विशिष्ठ अतिथि...
संत शिरामणि गुरु रविदास सभा के कार्यक्रम को संबोधित करते नलवा के विधायक रणधीर पनिहार। -हप्र
Advertisement

हिसार, 13 फरवरी (हप्र)

संत शिरोमणि गुरु रविदास जी का जन्मोत्सव समारोह संत शिरामणि गुरु रविदास सभा आजाद नगर द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस भव्य समारोह में मुख्य अतिथि नलवा के विधायक रणधीर पनिहार थे जबकि विशिष्ठ अतिथि डॉ. अजीत सिंह थे तथा अध्यक्षता किशोर दहिया रहे। विधायक रणधीर पनिहार ने इस मौके पर कहा कि संत रविदास महान संत और समाज सुधारक थे और उनके संदेश आज भी हमारे लिए प्रेरणादायक हैं। इस अवसर पर प्रधान बलवान राठी ने बताया कि समाज ने विधायक के समक्ष लाइब्रेरी बनाने की मांग रखी जिसे उन्होंने तुरंत प्रभाव से मान लिया और जल्द ही उसको चालू करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से गुरु रविप्रधान बलवान राठी व उप-प्रधान सतबीर माथुर, महासचिव सुदर्शन माथुर, कोषाध्यक्ष सतीश दनोदा व कमेटी के सदस्य सतीश धनिया, सेवा सिंह, नाफरिया, कृष्ण भोला, करण सिंह, दयानंद कलसन आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments