ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सैनी कल्याण परिषद ने सेना के जवानों के लिए लगाया रक्तदान शिविर

भिवानी, 11 मई (हप्र)चौ. बंसीलाल सामान्य अस्पाल स्थित बल्ड बैंक में सैनी कल्याण परिषद द्वारा ऑप्रेशन सिंदुर के समर्थन में सेना के जवानों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे सिविल सर्जन डाॅ. रघुबीर...
भिवानी में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगण व रक्तदाता। -हप्र
Advertisement
भिवानी, 11 मई (हप्र)चौ. बंसीलाल सामान्य अस्पाल स्थित बल्ड बैंक में सैनी कल्याण परिषद द्वारा ऑप्रेशन सिंदुर के समर्थन में सेना के जवानों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे सिविल सर्जन डाॅ. रघुबीर शांडिल्य ने बताया कि सैनी कल्याण परिषद जब भी रक्त कोष में रक्त की कमी होती है तो रक्तदान शिविर का आयोजन करती है।

शिविर में 30 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। परिषद के रक्त प्रभारी ओमप्रकाश सैनी ने बताया कि राष्ट्रहित को सर्वोपरी मानते हुए देश की सुरक्षा में जो जवान लगे हैं उनको जब भी रक्त की जरूरत पड़ेगी हम इसके लिए सदा तैयार रहेंगे। इस दौरान सीएमओ डाॅ. रघुबीर शांडिल्य, बल्ड बैंक प्रभारी डाॅ. मोनिका सांगवान व दिवानचन्द ने सभी रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाया तथा प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया।

Advertisement

इस अवसर पर परिषद के प्रधान भूप सिंह सैनी, कोषाध्यक्ष राजकुमार सैनी, महासचिव सुरेन्द्र सैनी, सुरेश सैनी, मा. मनोज सैनी, राधेश्याम सैनी ठेकेदार, आजाद सैनी, एडवोकेट बलवंत सैनी, एडवोकेट दीपक सैनी, एडवोकेट संदीप सैनी, कपिल सैनी, शंकर खरबंदा, रमेश सैनी, यशविंद्र सिंह, राजकुमार, सुमित दहिया, सुनील सैनी, बंटी सैनी समेत अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest news