गौरव सैनी के परिवेदना समिति का सदस्य बनने पर सैनी समाज ने जताई खुशी
झज्जर, 28 जून (हप्र)
विभिन्न सामाजिक और स्वयंसेवी संस्थाओं से जुड़े एड़वाेकेट गौरव सैनी को सरकार की तरफ से झज्जर जिले की परिवेदना समिति का सदस्य बनाया गया है। गौरव सैनी को परिवेदना समिति का सदस्य बनाए जाने पर शहर के सैनी समाज के अलावा अन्य समाज के लोगों ने खुशी जताई है और इसके लिए सरकार का आभार जताया है।
अपनी नियुक्ति पर गौरव सैनी ने मुख्यमंत्री नायब सैनी,भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ के अलावा जिलाध्यक्ष विकास बाल्मीकि का धन्यवाद व्यक्त किया है और कहा है कि जो जिम्मेवारी उन्हें सौंपी गई है उसका वह पूरी मेहनत और कर्तव्यनिष्ठा से पालन करेंगे और जन समस्याओं का निदान करवाने का प्रयास करेंगे।
गौरव सैनी की नियुक्ति पर सैनी समाज के दिलावर सिंह, दरिया सिंह, बलबीर सैनी, जगदीश, अनुज गोयल, रवि बाल्मीकि, राज सिंह, चिमन सिंह, सूरत सिंह, रॉबिन, हंसराज और धर्मवीर ने खुशी जताते हुए कहा है कि इस नियुक्ति से न सिर्फ भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मान हुआ है बल्कि उनका गौरव भी बढ़ा है।