ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सहरावत खाप ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञाापन

कनीना, 7 जुलाई (निस) गांव चेलावास निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति से लाखों रुपये एेंठने के चलते आत्महत्या के मामले में सोमवार को सहरावत खाप ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपकर कथित फाइनेंसरों की गिरफ्तारी की मांग...
Advertisement

कनीना, 7 जुलाई (निस)

गांव चेलावास निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति से लाखों रुपये एेंठने के चलते आत्महत्या के मामले में सोमवार को सहरावत खाप ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपकर कथित फाइनेंसरों की गिरफ्तारी की मांग की।

Advertisement

ज्ञापन में सहरावत खाप के पदाधिकारियों ने 4 कथित फाइनेंसरों द्वारा मानसिक दबाव बनाने का आरोप लगाया है। खाप के राष्ट्रीय प्रधान मूलचंद, सलाहकार सूरजभान, तालमेल कमेटी प्रमुख मुखत्यार सिंह, जिला प्रधान रामधन सिंह, संदीप सहरावत, अशोक सेहरावत, अजीत सिंह, हवनय सहरावत दिल्ली, विक्की, अजय, कुलदीप, रमेश ने बताया कि मृतक से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था। जिसे लेकर मृतक कृष्ण की पत्नी माया देवी की शिकायत पर कनीना सिटी थाना पुलिस ने 4 व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया था।

Advertisement