मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

भक्तों को सत्संग में लगाकर बुराइयों से बचाते हैं साधु-संत : गुप्ति सागर महाराज

मुनि महाराज के 48वें वर्षा योग में कई राज्यों से शामिल हुए श्रद्धालु

सोनीपत, 13 जुलाई (हप्र)

चातुर्मास का अर्थ है ठहराव, यही वह समय है जब सारी धरती जीवों की उत्पत्ति का स्थान बन जाती हैं। इसलिए श्रवण संस्कृति के अनुसार ऋषि मुनि, सन्यासी एक स्थान पर रुककर आत्म साधना करते हुए अपने भक्तों को सत्संग में लगाकर बुराइयों से बचाते हैं।

उक्त विचार महायोगी उपाध्याय गुप्ति सागर महाराज ने रविवार को पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर सेक्टर-15 में 48वें पावन वर्षा योग स्थापना के भव्य कार्यक्रम में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि दौरान साधु संत-अपने भक्तों के साथ मिलकर देश व समाज की समस्याओं का समाधान खोजते हैं। मुनि महाराज ने श्रद्धालुओं को संदेश किया कि ‘चला फिरो थको मत, खाओ पिओ छको मत।

मधुर बोलो बको मत, देखो भालो तको मत। सच्चाई की राह पर, डटे रहो हटो मत। खाना खाओ प्रेम से, जल्दी-जल्दी भको मत। वीर बनो डरो मर, बुरे काम करो मत’। इससे पूर्व सेक्टर-14 से मुनि महाराज को शोभायात्रा के साथ दिगंबर जैन मंदिर तक ले जाया गया। शोभायात्रा में चातुर्मास स्थापना कलश उठाए श्रद्धालु नाचते गाते चल रहे थे।

जगह-जगह श्रद्धालुओं ने गुप्ति सागर महाराज की मंगल आरती की व दीदी रंजना शास्त्री ने मंगल पाठ किया। कार्यक्रम में मेयर राजीव जैन ने कहा कि भक्तगण पिछले 30 वर्षों से मुनि महाराज से सोनीपत में चातुर्मास के लिए आग्रह करते चले आ रहे थे। आज मुनि महाराज का चातुर्मास शुरू होने के साथ ही भक्तों की वर्षों पुरानी मुराद पूरी हो गई।

उन्होंने कहा कि सोनीपत में महाराज का चातुर्मास होना गौरव का विषय और इससे भक्ति का मार्ग प्रशस्त होगा। डीसी सुनील सारवान ने कहा कि गुप्ति सागर महाराज के मुखारविंद से निकला एक-एक शब्द अमृतमयी बूंद के समान है और जीने की राह सिखाता है।

इस अवसर पर इंदौर, हरिद्धार, देहरादून, मुजफ्फरनगर, मेरठ, दिल्ली के प्रीत विहार, निर्माण विहार,लक्ष्मी नगर, राणा प्रताप बाग, रोहिणी, प्रीतमपुरा, गुरूग्राम, अंबाला, गोहाना व गन्नौर जैन समाज के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान प्रथम कलश की स्थापना प्रवीण गर्ग के हाथों कराई गई। कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री हरियाणा सरकार कविता जैन, उमेश जैन, उद्योगपति राजन जैन, शीतल जैन, चातुर्मास समिति के चेयरमैन एसके जैन एडवोकेट, भूषण जैन, राजेश जैन, पीयूष जैन, अतुल जैन, मुकेश जैन, हेमंत भूषण जैन एडवोकेट, मनीष जैन, एडवोकेट सुबोध जैन, वीरेंद्र सोनी, पवन गोधा, पवन जैन बैंक वाले, मीनाक्षी जैन मुजफ्फरनगर समेत भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Tags :
Dainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news