आरडब्ल्यूए ने की समस्याओं के समाधान की मांग
भिवानी (हप्र)
स्थानीय भगत सिंह चौक से सिटी स्टेशन की तरफ बीच में लगे बिजली के खंभे हटवाने सहित सेक्टर-13 व 23 की बिजली संबंधित अन्य समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर दि भिवानी रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान रामकिशन शर्मा ने शुक्रवार को स्थानीय बीटीएम चौक स्थित हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता को मांगपत्र सौंपा तथा जल्द इन समस्याओं के समाधान की गुहार लगाई। मांगपत्र सौंपते हुए रामकिशन शर्मा ने कहा कि भगत सिंह चौक से सिटी स्टेशन जाते समय मध्य में बिजली का खंभा हटाया जाए। आवागमन व ट्रैफिक अधिक होने के कारण सड़क के दोनों तरफ बिजली के खंभे होने से दुर्घटनाओं का भय बना रहता है, अत: केबल लगवाई जाए तथा जहां ट्रांसफॉर्मर की आवश्यकता हो केवल वहीं लगाया जाए। उन्होंने कहा कि वे पिछले कई महीनों से इन समस्याओं का सामना कर रहे है तथा कई बार अधिकारियों से समाधान की गुहार भी लगा चुके है। लेकिन अधिकारी सैक्टरवासियों की समस्याओं के समाधान की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे, जिसके चलते उनमें रोष पनप रहा है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही उनकी उपरोक्त समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वे सैक्टरवासियों को साथ लेकर प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे।