मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ग्रामीण खेलों से बढ़ता है आपसी भाईचारा, सरकार करे सहयोग : बिजेंद्र लोहान

दिनोदा की टीम ने बयाना खेड़ा को हराकर किया ट्रॉफी पर कब्जा ग्रामीण अंचल में खेलों के आयोजन से आपसी भाईचारा और सामाजिक एकता को बल मिलता है। यह बात भाजपा जिला महामंत्री बिजेंद्र लोहान ने नारनौंद के राजकीय...
नारनौंद में खिलाड़ियों को सम्मानित करते भाजपा जिला महामंत्री बिजेंद्र लोहान व अन्य। -निस
Advertisement

दिनोदा की टीम ने बयाना खेड़ा को हराकर किया ट्रॉफी पर कब्जा

ग्रामीण अंचल में खेलों के आयोजन से आपसी भाईचारा और सामाजिक एकता को बल मिलता है। यह बात भाजपा जिला महामंत्री बिजेंद्र लोहान ने नारनौंद के राजकीय कॉलेज में आयोजित दादाखेड़ा क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि ग्रामीण खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए हर संभव सहयोग दे, ताकि गांवों की प्रतिभा को आगे बढ़ने का मौका मिले।

प्रतियोगिता के आयोजक अंकित और अक्षय ने बताया कि टूर्नामेंट में कुल 32 टीमों ने भाग लिया। पहले सेमीफाइनल में दिनोदा की टीम ने नारनौंद को हराया, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में बयाना खेड़ा ने चिनाना को पराजित किया। फाइनल मुकाबले में दिनोदा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 63 रन बनाए, जिसके जवाब में बयाना खेड़ा की टीम 42 रन पर ऑलआउट हो गई।

Advertisement

इस तरह दिनोदा ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। बेनाखेड़ा के खिलाड़ी सुनील को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। विजेता और उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथि बिजेंद्र लोहान ने नकद राशि और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में जितेश, परवीन, अश्वनी, अमर, सूरज, रमेश आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana news
Show comments