मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने जताया रोष

जींद (जुलाना), 20 जुलाई (हप्र) ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन के आह्वान पर शनिवार को जींद खंड के ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों के जींद लघु सचिवालय के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी का पुतला फूंका। इसकी...
जींद में शनिवार को लघु सचिवालय के बाहर प्रदर्शन कर सीएम के पुतले का दहन करते ग्रामीण सफाई कर्मचारी। -हप्र
Advertisement

जींद (जुलाना), 20 जुलाई (हप्र)

ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन के आह्वान पर शनिवार को जींद खंड के ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों के जींद लघु सचिवालय के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी का पुतला फूंका। इसकी अध्यक्षता ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन के जींद ब्लॉक प्रधान गुलाब बिरौली ने की। यूनियन के जिला सचिव पवन कुमार ने बताया कि ग्रामीण सफाई कर्मचारी लम्बे समय से अपनी जायज मांगों को लेकर ब्लॉक स्तर से लेकर राज्य स्तरीय प्रदर्शन किए, लेकिन भाजपा सरकार ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को पक्का नहीं करना चाहती। पहले पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली और अब पंचायत मंत्री महिपाल ढांडा ने स्पष्ट बोल दिया कि वे ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को पक्का नहीं कर सकते, जबकि उनकी मुख्य मांग ही ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को पक्के करने की है।

Advertisement

ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने कहा कि जब तक हमें पक्का कर्मचारी नहीं बनाया जाता तब तक चैन से नहीं बैठेंगे। इस मौके पर सुविन्द्र, नरेंद्र, बलकार, सन्तोष, गुड्डी, परवीन, शमशेर, अशोक मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments