ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू
जींद (जुलाना),10 जुलाई (हप्र) तीन माह से वेतन नहीं मिलने पर ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने बृहस्पतिवार को जुलाना बीडीपीओ कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। धरने की अध्यक्षता सीटू नेता सुरेश करसोला ने की और कहा कि सफाई कर्मचारियों...
Advertisement
जींद (जुलाना),10 जुलाई (हप्र)
तीन माह से वेतन नहीं मिलने पर ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने बृहस्पतिवार को जुलाना बीडीपीओ कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया।
Advertisement
धरने की अध्यक्षता सीटू नेता सुरेश करसोला ने की और कहा कि सफाई कर्मचारियों को तीन माह से वेतन नहीं मिल रहा है। जिससे उन्हें काफी आर्थिक संकट से होकर गुजरना पड़ रहा है। बच्चों की पढ़ाई से लेकर रसोई खर्च चलाने में भी सफाई कर्मचारी असमर्थ हो रहे हैं। कई बार इस संबंध में शिकायत भी दी, लेकिन कोई भी समाधान नहीं हो पाया। जब तक सफाई कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलता तब तक धरना जारी रहेगा। धरने पर कर्मचारियों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए रोष प्रकट किया।
Advertisement
Advertisement
×

