ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

रूद्राभिषेक एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित

भिवानी, 19 मई (हप्र) देवसर मोड़ स्थित आश्रम श्री भगवत वाटिका में 18 वें वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय कार्यक्रम का सोमवार को समापन हो हुआ। व्यवस्था प्रमुख राजकुमार ने बताया कि कार्यक्रम में स्वामी ज्ञान सिंह महाराज पहुंचे...
Advertisement

भिवानी, 19 मई (हप्र)

देवसर मोड़ स्थित आश्रम श्री भगवत वाटिका में 18 वें वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय कार्यक्रम का सोमवार को समापन हो हुआ। व्यवस्था प्रमुख राजकुमार ने बताया कि कार्यक्रम में स्वामी ज्ञान सिंह महाराज पहुंचे तथा सान्निध्य सुरेश कौशिक का रहा। भगवान राघवेंद्र सरकार की कृपा से आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत 17 मई को रामायण के अखंड पाठ से की गई थी तथा 18 मई को पाठ की पूर्णाहुति, हवन, भगवान के श्री विग्रहों का अभिषेक व रात्रि को संकीर्तन व प्रवचन का आयोजन किया गया था।

Advertisement

इसी कड़ी में समापन अवसर पर सोमवार को रूद्राभिषेक एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि यह रूद्रा पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति एवं मानव व पशु सहित समस्त जीत के कल्याण को समर्पित रहा।

Advertisement