Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

300 करोड़ से होगा बकरियांवाली ठोस कूड़ा प्रबंधन प्लांट में कूड़े का निपटान

सिरसा, 12 फरवरी (हप्र) नगर परिषद सिरसा की सीमा में घरों से निकलने वाले कूड़े के निस्तारण की जिम्मेदारी पूजा वेस्ट मैनेजमेंट एजेंसी, रोहतक को वर्ष 2023 में 22 सालों के लिए दी गई है। कम्पनी द्वारा अगस्त 2023 में...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सिरसा के गांव बकरियां वाली स्थित कूड़ा प्रबंधन प्लांट में चल रहीं गतिविधियां। -हप्र
Advertisement

सिरसा, 12 फरवरी (हप्र)

नगर परिषद सिरसा की सीमा में घरों से निकलने वाले कूड़े के निस्तारण की जिम्मेदारी पूजा वेस्ट मैनेजमेंट एजेंसी, रोहतक को वर्ष 2023 में 22 सालों के लिए दी गई है। कम्पनी द्वारा अगस्त 2023 में अपने कार्य की शुरूआत की गई। कंपनी ने अपने कार्य को और बेहतर बनाने के लिए अब जापानी कंपनी से सामंजस्य कर बकरियांवाली के कूड़ा प्रबंधन प्लांट में कूड़े से जैव मेथनॉल/जैव हाइड्रोजन बनाने की योजना बनाई है। इस तकनीक पर करीब 300 करोड़ खर्च कर दो साल में प्लांट लगाया जाएगा। यहां कूड़े से तैयार इंधन को काम में लिया जा सकेगा।

Advertisement

गांव बकरियां वाली में स्थित कूड़ा प्रबंधन प्लांट। -हप्र

बकरियांवाली प्लांट के ठोस कूड़ा प्रबंधन प्लांट के कार्य के लिए पूजा वेस्ट मैनेजमेंट एजेंसी द्वारा बैंक गारंटी तुड़वाने का मामला चल रहा है। सिरसा क्लस्टर को संभाल रहे मनोज कुमार ने बताया कि कंपनी हरियाणा में बहुत सी जगह ठोस कूड़ा प्रबंधन का कार्य कर रही है। सही फॉर्मेट में न होने के चलते बैंक गारंटी वापिस चली गई। जब इस बारे में हमें पत्र लिखा गया तभी कम्पनी ने विभाग के पास पड़े करीब 6 करोड़ रुपये में से बैंक गारंटी का प्रस्ताव दिया गया। जब अधिकारीयों ने इस पर असहमति जताई तो हमने फरवरी 2025 में फॉर्मेट के अनुसार नई बैंक गारंटी जमा करवा दी। कंपनी अधिकारियों द्वारा मार्गदर्शन अनुसार कार्य किया जा रहा है। यह प्रोजेक्ट 22 साल चलना है जो भी कमियां सामने आएंगी उन्हें हम सुधारते हुए आगे बढ़ेंगे।

Advertisement
×