मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सोनीपत के 86,862 किसानों के खातों में 17.77 करोड़ रुपये जारी

किसान सम्मान निधि योजना जारी करने के क्रम में गोहाना रोड जिला परिषद हॉल में कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें बतौर मुख्यातिथि सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि 86,862 किसानों के खातों में 17.77 करोड़ रुपये...
सोनीपत में कार्यक्रम को संबोधित करते सहकारिता मत्री अरविंद शर्मा। -हप्र
Advertisement

किसान सम्मान निधि योजना जारी करने के क्रम में गोहाना रोड जिला परिषद हॉल में कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें बतौर मुख्यातिथि सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि 86,862 किसानों के खातों में 17.77 करोड़ रुपये जारी किए हैं, जिससे किसान खाद व कीटनाशक खरीद सके।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार ने ऐसी अनेक योजनाएं चला रखी है जिनका किसानों को सीधा लाभ मिल रहा है। कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि किसानों की 24 फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है। इस मौके पर उपायुक्त सुशील सारवान, एसडीएम सुभाष चंद्र, नगराधीश डॉ. अनमोल, एसीपी राजदीप मोर, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक डॉ. पवन शर्मा, किसान जयसिंह, अनिल व राजेंद्र भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement