आरपीएस हांसी की 10वीं (एफ) बनी बेस्ट क्लास
आरपीएस स्कूल हांसी में कक्षा 10वीं (एफ) को इस माह का ‘बेस्ट क्लास अवार्ड’ प्रदान किया गया। विद्यालय प्रशासन प्रतिदिन कक्षाओं का मूल्यांकन उपस्थिति, अनुशासन, नियमित कार्य और पढ़ाई के आधार पर करता है। इस बार कक्षा 10वीं (एफ) ने शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की और अनुशासन व पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विद्यालय के निदेशक डॉ. संदीप देशवाल ने विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए कहा कि ऐसी उपलब्धियाँ बच्चों को और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित करती हैं। उन्होंने बताया कि यह सफलता विद्यार्थियों की लगन और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है। क्लास इंचार्ज अमन मनचंदा ने भी विद्यार्थियों को बधाई दी और इसे टीम वर्क का बेहतरीन उदाहरण बताया। उन्होंने विश्वास जताया कि आगे भी यह कक्षा विद्यालय का नाम रोशन करेगी। कॉर्डिनेटर और अन्य शिक्षकों ने भी 10वीं (एफ) की सराहना की और छात्रों को शुभकामनाएँ दीं। विद्यालय परिवार ने आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में अन्य कक्षाएँ भी अनुशासन और मेहनत का ऐसा ही उदाहरण प्रस्तुत करेंगी।