रॉयल ग्रीन रियल्टी ने निभाया वादा, सौंपी चाबियां
बहादुरगढ़ (निस) रॉयल ग्रीन रियल्टी ने बहादुरगढ़-गुरुग्राम रोड स्थित अपने प्रोजेक्ट रॉयल ग्रीन काउंटी में समय पर विला का पोजेशन देकर ग्राहकों से किया वादा निभाया है। कंपनी के प्रबंध निदेशक यशांक वासन ने बताया कि यह केवल घर नहीं,...
Advertisement
बहादुरगढ़ (निस)
रॉयल ग्रीन रियल्टी ने बहादुरगढ़-गुरुग्राम रोड स्थित अपने प्रोजेक्ट रॉयल ग्रीन काउंटी में समय पर विला का पोजेशन देकर ग्राहकों से किया वादा निभाया है। कंपनी के प्रबंध निदेशक यशांक वासन ने बताया कि यह केवल घर नहीं, बल्कि एक परिपूर्ण जीवन अनुभव है, जिसे हमने तय समय पर पूरा कर दिखाया है। डायरेक्टर वरुण मखीजा ने कहा कि रॉयल ग्रीन रियल्टी का उद्देश्य केवल निर्माण नहीं, बल्कि हर परिवार को हरित और आधुनिक सुविधाओं से युक्त शांत जीवनशैली देना है। हमारा विश्वास है कि भरोसे पर टिके संबंध ही रियल एस्टेट की सच्ची नींव हैं। उल्लेखनीय है कि यह प्रोजेक्ट ‘इंटीग्रेटेड टाउनशिप ऑफ द ईयर’ जैसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड से भी सम्मानित हो चुका है।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

