2.65 करोड़ की लागत से रोज गार्डन का होगा सौंदर्यीकरण, टेंडर जारी
चरखी दादरी, 12 मई (हप्र)
दादरी शहर के रोज गार्डन का करीब 2.65 करोड़ की लागत से आधुनिक सुविधाओं से लैस सौंदर्यकरण किया जाएगा। साथ की जीर्णोद्धार करके रोज गार्डन बिजली की रोशनी से जगमगाएगा। पार्क में बच्चों के लिए मनोरंजन के संसाधन भी सुलभ होंगे। सौंदर्यकरण व जीर्णोद्धार के लिए संबंधित विभाग द्वारा टेंडर जारी कर दिया गया है। आने वाले समय में रोज गार्डन में कार्य होने पर लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। नगर परिषद द्वारा पिछले दिनों रोज गार्डन के सौंदर्यकरण व जीर्णोद्धार के लिए बजट बनाकर मुख्यालय भेजा गया था। जिस पर करीब 2 करोड़ 65 लाख रुपए की राशि की मंजूरी मिली है। विधायक सुनील सांगवान ने बताया कि नगर परिषद द्वारा जारी टेंडर जारी कर दिया गया है और जल्द ही कार्य शुरू होने की उम्मीद है। रोज गार्डन की जर्जर सड़क के साथ ही पौधरोपण को दुरुस्त कराया जाएगा। वाटर ड्रेनेज सिस्टम बनेगा ताकि बारिश के दिनों में पार्क में पानी का भराव न हो सके। वहीं नया ट्रैक, नये झूले व नये फव्वारे लगाए जाएंगे। हाईमास्ट लाइटों से पार्क को जगमग किया जाएगा। इसके साथ ही अहम काम पार्क में बच्चों के खेलकूद के संसाधनों से लैस किया जाएगा।