राष्ट्रीय चैंपियनशिप में छाए रोहतक के युवा तैराक
महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल में आयोजित सीबीएसई राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। विजेताओं को कंप्यूटर साइंस विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. नसीब सिंह गिल और महंत राजेन्द्र दास ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रो. सुनीता सैनी, आयोजन सचिव मनोज हुड्डा, विवेक कौशल, सीबीएसई आब्जर्वर जगदीप सिंह आहलूवालिया और खेल प्रशिक्षक उपस्थित रहे।
400 मीटर इंडिविजुअल मेडले (अंडर-19) में द ग्लोबल एज स्कूल, तमिलनाडु के धूपलीपूडी वरशिष्ट ने स्वर्ण पदक जीता। डीपीएस नार्थ के सोहम मोंडल और डीपीएस वसंत कुंज के वंश सुहाग क्रमशः रजत और कांस्य पदक पर रहे। अंडर-17 वर्ग में जैन हेरिटेज स्कूल, केंपापुरा के शरण एस ने पहला स्थान प्राप्त किया।
डीपीएस नार्थ ने जीता स्वर्ण पदक
चार गुणा 100 मीटर फ्री स्टाइल रिले (अंडर-19) में डीपीएस नार्थ की टीम ने स्वर्ण पदक हासिल किया। 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक (अंडर-17) में डीएवी श्रेष्ठा विहार, दिल्ली के रणबीर सचदेवा विजेता बने। अंडर-14 वर्ग में लखनऊ पब्लिक स्कूल के शिवेंद्र यादव और अंडर-11 वर्ग में लिटिल एंजल स्कूल के दक्ष पांडे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।