Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

रोहतक : सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध

रोहतक, 24 मई (निस) रोहतक संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी अजय कुमार ने कहा कि शनिवार को होने वाले मतदान के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। संसदीय क्षेत्र में 18 लाख 89 हजार 844 मतदाता निडर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

रोहतक, 24 मई (निस)

रोहतक संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी अजय कुमार ने कहा कि शनिवार को होने वाले मतदान के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। संसदीय क्षेत्र में 18 लाख 89 हजार 844 मतदाता निडर होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिले में हरियाणा पुलिस के 1800 और 1100 होम गार्ड के अलावा मध्य प्रदेश पुलिस की 3 कंपनियां और सीआरपीएफ तथा आईआरबी की एक-एक कंपनी तैनात की गई है। सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग से निगरानी की जाएगी।

Advertisement

स्थानीय सीआर कॉलेज ऑफ एजुकेशन में शुक्रवार को अजय कुमार ने बताया कि संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 1884 मतदान केंद्र बनाये गए हैं। रोहतक जिले की प्रत्येक विधानसभा में एक-एक पिंक बूथ स्थापित किया गया है, जिनका संचालन केवल महिला कर्मचारियों द्वारा किया जायेगा। प्रत्येक विधानसभा में एक-एक आदर्श मतदान बनाया गया है।

Advertisement
×