Rohtak News : गांव बलियाणा में पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या, पुलिस मौके पर पहुंची, पूरे जिले में नाकेबंदी
Rohtak News : सांपला उपमंडल के गांव बलियाणा में हमलावरों ने पिता व पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मोटरसाईकिल सवार युवकों ने वारदात को अंजाम दिया है।
घटना की सूचना मिलने पर अपराध जांच शाखा की टीम सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हमलावरों की तलाश में नाकेबंदी कर वाहनों की जांच पड़ताल की। शुरुआती जांच में सामने आया कि पुरानी रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
पुलिस के अनुसार मोटरसाईकिल सवार युवकों ने गांव बलियाणा निवासी धर्मबीर व उसके बेटे दीपक की गांव में ही गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। धटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि धर्मबीर का एक बेटा हत्या के मामले में जेल में बंद है और पुलिस मामले को उसी से जोड़कर जांच कर रही है।
पूरे जिले में नाकेबंदी कर हमलावरों की तलाश
दोहरे हत्याकांड का पता चलने पर पुलिस ने जिले की सीमाओं को सील कर बदमाशों की तलाश शुरु कर दी, लेकिन उनके बारे में अभी कोई सुराग नहीं मिला है। डीएसपी व एफएसएल की टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और इस बारे में मौके पर मौजूद लोगों से भी पूछताछ की।
