ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Rohtak News : रोहतक के खेड़ी साध में समीप सीएनजी गैस की पाइपलाइन हुई लीक, कड़ी मशक्कत के बाद बंद हुई लीकेज

सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी व भारत पेट्रोलियम गैस सीएनजी गैस के कर्मचारी पहुंचे मौके पर
Advertisement

अनिल शर्मा/निस, रोहतक, 16 मई

Rohtak News : नेशनल हाईवे नंबर 9 पर खेड़ी साध गांव के पास सीएनजी पाइपलाइन लीकेज का समय रहते पता चलने से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और खेड़ी साध बाईपास को पूरी तरह से बंद कर वाहनों को भी डायवर्ट कर दिया गया। कई घंटे की मशक्कत के बाद इस लीकेज पर काबू पा लिया गया है।

Advertisement

आज सुबह जब भारत पेट्रोलियम के कर्मचारी पाइपलाइन की जांच करने के लिए निकले थे तो इसी दौरान खेड़ी साध बाईपास पर ड्रेन में से पानी के साथ गैस निकलती हुई दिखाई दी आनन फानन में इसकी सूचना विभाग के कर्मचारियों को दी गई और डायल 112 को फोन कर मौके पर बुलाया गया।

हालात को देखते हुए दम कल विभाग की गाड़ियां एंबुलेंस पुलिस की अन्य टीम में भी मौके पर पहुंच गई और साध बाईपास को पूरी तरह से सील कर दिया गया। इसके बाद पाइपलाइन को पीछे से बंद करवाया गया और उसकी रिपेयरिंग का काम शुरू कर दिया गया कई घंटे की मशक्कत के बाद लीकेज पर काबू पा लिया गया है।

वंही घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि राहत यह रही की सीएनजी गैस पानी में लीक हो रही थी, जिसकी वजह से वह ज्यादा नहीं फैल पाई अगर पानी नहीं होता तो बड़ा हादसा हो सकता था क्योंकि पाइपलाइन से महज 50 मीटर की दूरी पर ही खेड़ी साध गांव है और सड़क से भी बहुत से वाहन गुजरते हैं। वहीं फायर ब्रिगेड अधिकारी का कहना है कि सीएनजी पीएनजी गैस एलपीजी गैस की तरह ज्वलनशील है। अगर समय रहते नहीं रोका जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।

Advertisement
Tags :
CNG gas pipeline leakageDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest newsNational HighwayRohtak Newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहरियाणाहिंदी समाचार