रोहतक नगर निगम को करोड़ों की सौगात, हर वार्ड में शुरू होंगे काम
नगर निगम में अनूठा प्रोग्राम हुआ, जिसमें निगम की ओर से शिलान्यास कार्यक्रम का सामूहिक कार्यक्रम हुआ। नगर निगम के सभी 22 वार्डों को करोड़ों रुपये की सौगात देने का काम किया गया है। जहां सत्ता पक्ष और विपक्ष के सभी पार्षद एक ही मंच पर मौजूद रहे। शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, मेयर राम अवतार वाल्मीकि और भाजपा जिला अध्यक्ष रणबीर ढाका ने कहा, सभी पार्षद मिलकर रोहतक नगर निगम को स्वच्छता में देश का नंबर वन शहर बनाने की दिशा में पूरी ईमानदारी से काम करें।
ओल्ड आईटीआई स्थित शहीद मदनलाल धींगड़ा सामुदायिक केंद्र में आयोजित सामूहिक शिलान्यास कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे शहरवासियों की मौजूदगी में करीब 35 करोड रुपए की लागत के कार्यों की घोषणाएं की गई। मेयर रामअवतार वाल्मीकि , नगर निगम कमिश्नर डॉक्टर आनंद शर्मा ने वार्ड अनुसार सभी पार्षदों के साथ मिलकर कार्यों का शिलान्यास किया।
प्रत्येक वार्ड में औसतन करीब डेढ करोड़ रुपये के विकास के काम होंगे। इससे पहले, शहरवासियों को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने देश के नंबर वन स्वच्छ शहर इंदौर का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां डस्टबिन से अलग कूड़ा नजर नहीं आएगा, अगर कूड़ा मिला तो रुपये पांच सौ का जुर्माना जुर्माने की पर्ची काटकर संबंधित व्यक्ति या घर को सौंप दी जाएगी।
इस मौके पर भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय बंसल, नगर निगम कमिश्नर डॉक्टर आनंद शर्मा, पूर्व मेयर मनमोहन गोयल, प्रदेश सचिव रेनू डाबला, पार्षद सुशील नांदल, अनीता मिगलानी, सुरेश किराड़, प्रवीण कौशिक सहित तमाम पार्षद मौजूद रहे।